
पूर्णिया
उच्च माध्यमिक विद्यालय,विक्रमपुर महेन्द्रपुर के प्रधानाध्यापक के रूप में मंगलवार को अजय कुमार आजाद ने कार्यभार संभाल लिया है। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्री आजाद ने प्रभारी प्रधान भवेश ठाकुर से विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार ग्रहण किया। गौरतलब है कि श्री आजाद का प्रधान पद पर चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हुआ है।इससे पहले वे वर्ष 2005 से 2010 तक राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया और वर्ष 2015 से 2025 तक कसबा हाई स्कूल में प्लस टू टीचर के रूप में पदस्थापित रहे हैं।
श्री आजाद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए और एम फिल की पढ़ाई पूरी की है।वे मूल रूप से मधेपुरा जिला के मुरलीगंज के निवासी हैं।जिला पार्षद विवेका यादव ने श्री आजाद का स्वागत करते हुए कहा कि ‘पहली बार देश के नामचीन विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर चुके व्यक्ति की बतौर प्रधानाध्यापक यहां पदस्थापना हुई है। निश्चित रूप से यह हमारे लिए गर्व की बात है और उम्मीद करते हैं कि उनके मार्गदर्शन में यहां बच्चे गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे’।वहीं प्रधान अजय कुमार आजाद ने कहा कि ‘हमारी प्राथमिकता स्कूल में अनुशासन के साथ-साथ बेहतरीन शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराना होगा।आशा है कि हमारे प्रयास को अभिभावकों का भी सकारात्मक सहयोग मिल सकेगा’।इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मदन यादव,राजेन्द्र यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर यादव के अलावा विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार,आदित्य कुमार,सोनी कुमारी,ब्यूटी कुमारी, संजीव कुमार,मधुलता कुमारी आदि मौजूद थे।