पेड़ की छटनी के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आए मो. एकराम हुआ घायल, इलाज के दौरान हुईं मौत,
न्यूज़ स्केल पूर्णिया
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के आगा टोला चांदी पंचायत निवासी गुलाम मुस्तफा के पुत्र मो. एकराम की गुरुवार को करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि मो. एकराम पेड़ की छटनी कर रहे थे, तभी वे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
कांग्रेस नेता ने ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, मुआवजे की मांग की!
घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। श्री यादव ने कहा कि मो. एकराम मेहनती और अपने परिवार के लिए कमाऊ सदस्य थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
श्री यादव ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से संपर्क कर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, मुरारी झा, दिलीप चौधरी, मो. आफताब, मो. अब्बास, मो. जीमल और मो. परवेज सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
सुरक्षा और सावधानी का दिया संदेश
इस मौक़े पर कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव एवं स्थानीय लोगों ने इन घटनाओं के बाद ग्रामीण और अन्य लोगों को आगाह किया कि पेड़ की छटनी या बिजली से जुड़े कार्य करते समय पूरी सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की सुरक्षा नियमों का पालन करना आवश्यक है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया और कहा कि सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति को रोकने के प्रयास जारी रहेंगे।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य बबलू के पिता का निधन, कांग्रेस नेता ने जताया दुख
शुक्रवार कों वीरपुर पंचायत के पोखरिया निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य बबलू के पिता एवं भोगा करियात के मुखिया मो. हबीब के ससुर हाजी मो. अब्बास के निधन की सुचना पाकर कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव उनके घर पहुंचे और पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर परिवार को सांत्वना दी।
मौके पर स्थानीय नेता और ग्रामीण भी उपस्थित रहे, इस दौरान कांग्रेस नेता श्री यादव ने मृतक परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, मुरारी झा, दिलीप चौधरी, मो. आफताब, मो. अब्बास, मो. जीमल और मो. परवेज मौजूद रहे।