केनगर
केनगर प्रखंड के सद्भावना सभागार में विद्यालयों में पोषण और स्वच्छता कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने के लिए आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, जबकि अध्यक्षता बीडीओ आशिष कुमार ने की।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में स्वस्थ आहार, स्वच्छता और पोषण जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को सशक्त बनाना तथा एनीमिया मुक्त भारत और पोषण वाटिका जैसे कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बीआरपी (मध्यान्ह भोजन) अजीत कुमार सिंह, यूनिसेफ टीम से राज्य सलाहकार (पोषण) श्री प्रकाश कुमार, डॉ. शोमिला, जिला सलाहकार एएमबी शुभम कुमार और पीएचआईए फाउंडेशन से जिला कोऑर्डिनेटर युगल किशोर, प्रखंड कोऑर्डिनेटर उत्तम कुमार एवं अनिवेश कुमार सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने विद्यालयों में आईएफए वितरण, बीएमआई मापन, ई-शिक्षाकोष पर डेटा प्रविष्टि, पोषण वाटिका सुदृढ़ीकरण और स्वच्छता गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिभागियों को विद्यालयों में पोषण और स्वच्छता से जुड़ी पहल को सशक्त रूप से लागू करने हेतु प्रेरित किया गया।
यूनिसेफ एवं पीएचआईए फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में अंत में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे अपने-अपने विद्यालयों में संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देंगे, ताकि प्रत्येक विद्यार्थी स्वस्थ और पोषित रह सके।

