पश्चिम चम्पारण,
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत आज प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 27,60,990 मतदाताओं में से अब तक 25,69,614 मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं। शेष मतदाताओं के प्रपत्र बीएलओ को नहीं मिले हैं या वे अन्य राज्यों में पंजीकृत हो चुके हैं। इन मामलों की जांच 1 अगस्त तक की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दर्ज कराने की अवधि निर्धारित की गई है, जबकि अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होगी।
जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 अगस्त से 1 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों एवं शहरी निकायों में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी यशलोक रंजन, विवेक कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।