
पूर्णिया
पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के ईस्ट ब्लॉक में विधायक विजय खेमका ने स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में 22 सड़कों के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से श्रीफल तोड़कर शिलान्यास स्थल का उद्घाटन किया।
शिलान्यास स्थल और योजना का विस्तार
शिलान्यास भोगा करियात अमीर ऋषि टोला, महराजपुर दिघ्घी पोखर, बरसानी विश्वास टोला और लालबाड़ी 87 आरडी पर किया गया। उपस्थित कनीय अभियंता ने बताया कि इन 22 सड़कों की कुल लंबाई लगभग 33 किलोमीटर है और इनका निर्माण कार्य 21 करोड़ रुपये की लागत से ईस्ट ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों – सिकंदरपुर, महराजपुर, रामपुर, वीरपुर, राजीगंज, हरदा, भोगा करियात और वार्ड बेलोरी – में किया जाएगा।
सड़कों का नेटवर्क और जनता के लाभ
विधायक विजय खेमका ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार में सड़कों का व्यापक नेटवर्क विकसित किया गया है, जिससे गाँव और शहर के बीच आवागमन सुगम हुआ है। उन्होंने बताया कि इन 22 सड़कों के जीर्णोद्धार से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
विधायक ने आगे कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, बिजली और आवास जैसी योजनाओं का लाभ अब सीधे लाभुकों के घर तक पहुँच रहा है। महिला सशक्तिकरण के तहत मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश की एक करोड़ जीविका दीदियों के खाते में एक अरब रुपये भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के पांच लाख युवाओं को ₹10,000 प्रति माह 2 वर्ष (2025-26 तक) बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा छात्रों की छात्रवृत्ति दोगुनी की गई है और राज्यकर्मी व पेंशनभोगियों के भत्ते में वृद्धि की गई है।
स्थानीय नेताओं और जनता की उपस्थिति
शिलान्यास कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे। भाजपा के नेता मनोज गोश्वामी, मंगल पोद्दार, बिनोद सिंह, ज्योतिष ठाकुर, रविन्द्र मालाकार, हंजु उड़ाव, रामानंद साह, अमित विश्वास, बिरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, पवन सहनी, टुंपा बरई, बिनोद मेहता, जितेंद्र मंडल और अविनाश यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

