शहर में तीन नए टीओपी की रखी मांग, रेणु उद्यान प्रकरण की निष्पक्ष जांच की उठाई आवाज
पूर्णिया
पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत से मुलाकात की और शहर सहित ईस्ट ब्लॉक क्षेत्र की विधि-व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विधायक ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में पुलिस गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने थाना और टीओपी (टाउन आउटपोस्ट) की कार्यप्रणाली को बेहतर करने का सुझाव भी दिया।
निष्पक्ष व पारदर्शी जाँच किये जाने पर जोर
मुलाकात के दौरान विधायक ने हाल ही में रेणु उद्यान टीओपी क्षेत्र में घटित एक संवेदनशील प्रकरण का उल्लेख करते हुए पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने बताया कि एक सामाजिक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने धार्मिक ग्रंथ ‘श्रीमद्भगवद गीता’ को अवैध रूप से कॉपीराइट कर बेचने की जानकारी दी थी, लेकिन इस सूचना के बाद उल्टे उस संगठन के सदस्यों के खिलाफ थानाध्यक्ष द्वारा एकतरफा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। उन्होंने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच निष्पक्षता और पारदर्शिता से होनी चाहिए तथा इसकी मॉनिटरिंग स्वयं वे करेंगे।
शहर में तीन टीओपी स्थापित करने कों लेकर हुईं चर्चा
विधायक खेमका ने शहर के तीन प्रमुख क्षेत्रों—डीएवी चौक, मधुबनी कॉलोनी तथा रामबाग—में नए पुलिस टीओपी स्थापित किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और स्थानीय समस्याओं को देखते हुए इन क्षेत्रों में पुलिस उपस्थिति जरूरी है।
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सक्रियता के कारण जिले में विकास की रफ्तार तेज हुई : विधायक
उक्त आश्य कि जानकारी देते हुए सदर विधायक विजय खेमका ने एनडीए सरकार को विकास और सुशासन की सरकार बताया। उन्होंने कहा, “इस सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, उनका ठिकाना सिर्फ काल कोठरी है।” उन्होंने कहा कि पूर्णिया के जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सक्रियता के कारण जिले में विधि व्यवस्था सुदृढ़ हुईं है बल्कि विकास की रफ्तार तेज हुई है।
उन्होंने दावा किया कि आज पूर्णिया में शांति, सुरक्षा और भयमुक्त वातावरण है। इसी का परिणाम है कि व्यापारिक गतिविधियां बढ़ी हैं, कामगारों को रोज़गार मिला है और महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं।