
कसबा
कसबा थाना क्षेत्र के जवनपुर के समीप कटिहार–जोगबनी रेलखंड पर दशहरा मेला देख कर लौट रहे लोग ट्रेन के चपेट में आ गये इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पूर्णिया में चल रहा है।
घटना से जुडी उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जोगबनी से पटना जा रही बंदे भारत एक्सप्रेस के आने के दौरान पांच लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से तीन लोगों की मौत मौक़े पर हीं हो गयी शेष दो को अस्पताल ले जाते समय एक और व्यक्ति की मौत हो गई। वही एक व्यक्ति अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। घटना की सूचना पर
घटना स्थल पर कसबा पुलिस और आरपीएफ की टीम तत्काल पहुँची। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने चार मृतकों की पुष्टि की और कहा कि घटना की जांच जारी है।
यह जोगबनी–दानापुर मार्ग पर बंदे भारत एक्सप्रेस से कटने की दूसरी घटना है। इससे पहले 30 सितंबर को सहरसा के हरियागाछी रेलवे ढावा के पास इसी ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो चुकी है।

