गुलाबबाग स्थित पाट व्यवसायी भवन में माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन, महिला सशक्तिकरण और लोक कला को मिला मंच
पूर्णिया
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा शनिवार को गुलाबबाग स्थित पाट व्यवसायी भवन में “उमंग सावन मेला” का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में शहर की महिलाओं, युवतियों और व्यवसायियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पारंपरिक राखियों, हस्तशिल्प उत्पादों, घरेलू सजावटी सामग्रियों और स्वादिष्ट व्यंजनों की प्रदर्शनी मेले का मुख्य आकर्षण रही।
कार्यक्रम में उप महापौर पल्लवी गुप्ता अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपनी प्रतिभा को पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करते हैं। स्थानीय कला, संस्कृति और महिला उद्यमिता के प्रोत्साहन में इस मेले की भूमिका सराहनीय है।”
रक्षाबंधन-थीम पर सजा था उत्सव का रंग
मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, मेंहदी प्रतियोगिता और रक्षाबंधन-थीम पर सजावट ने उत्सव का रंग और गाढ़ा कर दिया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रभा शारडा, सचिव मधु बजाज, सुनिता बजाज, प्रेमलता जाजू, उषा मालपानी, लक्ष्मी बिहानी, मधु लोहिया और सविता लखोटिया सहित महिला मंडल की सैकड़ों सदस्याएं उपस्थित थीं।
“उमंग सावन मेला” ने न सिर्फ रचनात्मकता और उत्सवधर्मिता का प्रदर्शन किया, बल्कि महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संरक्षण का सशक्त संदेश भी दिया।