डीआरसीसी पूर्णिया ने उमाकांत संस्कृत महाविद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान, बिहार सरकार की तीन प्रमुख योजनाओं की दी जानकारी
पूर्णिया
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी), पूर्णिया के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड बी.कोठी स्थित उमाकांत संस्कृत महाविद्यालय सुखसेन में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बिहार सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता तथा कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देना रहा।
उपस्थित छात्र छात्राओं कों दी गयी योजना की जानकारी
कार्यक्रम में डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक द्वारा छात्र-छात्राओं को इन योजनाओं के लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही ये योजनाएँ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्रबंधक ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य को सशक्त बनाएं।
सरकार द्वारा चलाइब्जा रही योजना,
01- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 12वीं के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को अधिकतम चार लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण प्रदान किया जाता है। यह सुविधा उन छात्रों के लिए वरदान स्वरूप है जो आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं।
02-मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अतिरिक्त, उन्हें कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत तीन माह का प्रशिक्षण भी निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
03- कुशल युवा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कंप्यूटर, संप्रेषण कौशल तथा व्यक्तित्व विकास से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे रोजगार के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें।