
पूर्णिया
हर वर्ष की तरह इस बार भी उषा हीरो और श्री हीरो ने त्यौहारों के अवसर पर अपने शोरूम को पूरी तरह सजा-संवार लिया है। दोनों ही डीलरशिप की चमकदार सजावट ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। इस बार त्यौहार पर कीमतों में कमी और कई विशेष ऑफर्स ग्राहकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आए हैं।एक कार्यक्रम के दौरान जानकारी देते हुए सिद्धार्थ प्रताप ने बताया कि इस साल हीरो की किसी भी दोपहिया गाड़ी की खरीद पर कम से कम दो उपहार ग्राहकों को सुनिश्चित रूप से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि उपहारों में 100% कैशबैक, सोने या चांदी का सिक्का, चांदी का मोमेंटो, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और ई-वाउचर जैसे आकर्षक तोहफे शामिल हैं।
ग्लैमर एक्स बनी ग्राहकों की पहली पसंद
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्री आशीष और श्री ब्रजेश ने बताया कि इस समय हीरो की नई मोटरसाइकिल “ग्लैमर एक्स” ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही है। इसमें राइड मोड और क्रूज़ कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स हैं, जो इसे अपने सेगमेंट की अन्य मोटरसाइकिलों से अलग बनाते हैं। इसके अलावा एचएफ डीलक्स प्रो का नया वर्ज़न भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
विशेष फाइनेंस और एक्सक्लूसिव ऑफर्स
उन्होंने बताया कि इस बार हीरो ने स्पेशल सबवेंशन स्कीम भी लागू की है, जिसके तहत ग्राहकों को नकद और ब्याज दोनों में बचत का लाभ मिलेगा। साथ ही, फुल बुकिंग करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त उपहार, ऑनलाइन बुकिंग पर ₹6,000 तक की छूट, और एक्स्ट्रीम 125 पर भी आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की गई है।
अब तक 150 से अधिक बुकिंग्स की जा चुकी हैं
श्री सिद्धार्थ प्रताप ने जानकारी दी कि अब तक 150 से अधिक बुकिंग्स की जा चुकी हैं, जिनमें सबसे अधिक पूछताछ ग्लैमर एक्स मॉडल के लिए हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए 6 डेमो व्हीकल्स टेस्ट राइड के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
हर ग्राहक के लिए तैयार ऑफर्स और उपहारों की सौगात
दोनों डीलरशिप्स ने आश्वस्त किया कि वे इस त्यौहार सीज़न में ग्राहकों के स्वागत और संतुष्टि के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हर खरीददार को दो गारंटीड उपहार के साथ अनेक आकर्षक ऑफर्स की सौगात दी जाएगी।

