– अंधविश्वास की आग में जला निर्दोष आदिवासी परिवार, कांग्रेस का दल पहुंचा गांव, उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग

पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया),
टेटगामा गांव की जली हुई हवाएं अब भी इंसानियत से सवाल कर रही हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत स्थित इस गांव में बीते रविवार रात घटी दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। डायन-बिसाही के अंधविश्वास में डूबे कुछ वहशी लोगों ने एक ही आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों को बेरहमी से पीटने के बाद पेट्रोल छिड़ककर जिन्दा जला दिया था। इस वीभत्स कांड के बाद गांव में मातम पसरा है और पूरा आदिवासी समुदाय दहशत में जी रहा है।
इसी पीड़ा को साझा करने रविवार को टेटगामा पहुंचे अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास और दलित-आदिवासी समुदाय पर दमन का खौफनाक चेहरा है। टेटगामा की घटना मानवता पर कलंक है।”
डॉ. भूरिया ने कहा कि इस हत्याकांड ने यह साफ कर दिया है कि आज भी समाज में अशिक्षा और अंधविश्वास किस कदर फैला हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता, सुरक्षा और पुनर्वास दिया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि गांवों में अंधविश्वास के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाए और शिक्षा व आजीविका की दिशा में ठोस प्रयास हों, खासकर आदिवासी और दलित समुदाय के लिए।
राहुल गांधी ने जताई संवेदना, कहा – “न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता”
डॉ. विक्रांत भूरिया ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद रहने के दौरान उनकी कांग्रेस के लोकसभा में नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से फोन पर बात हुई। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि “न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। कांग्रेस हर कदम पर पीड़ित परिवार के साथ है।”
कांग्रेस-राजद नेताओं की मौजूदगी, एकजुटता का संकल्प
इस मौके पर झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज उराँव, बिहार प्रदेश अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष जितेन्द्र उरांव, परिषद के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष आनंद लकड़ा, पूर्णिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव, कांग्रेस नेता नीरज सिंह,उर्फ़ छोटू सिंह सुरेंद्र उरांव, रावण उरांव, चंदन उरांव, एमरॉन बड़ा, दिलीप लकड़ा, राजद के उपेंद्र शर्मा, लाल बहादुर उरांव, विजय उरांव, सीमा उरांव, बीरेंद्र उरांव, जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उन्होंने पीड़ित परिवार—खूबलाल उरांव, राजू उरांव, अर्जुन उरांव, रिंकी देवी आदि से मिलकर सांत्वना व्यक्त की और समुचित न्याय का भरोसा दिलाया!