पूर्णिया,
पूर्णिया के बहुचर्चित तनिष्क ज्वेलर्स लूट कांड में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मो० शाकिब उर्फ राहुल को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी पूर्णिया एसटीएफ और सहायक खजांची थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी के तहत हरिद्वार एसटीएफ के सहयोग से की गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार, मो० शाकिब जिला के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है और लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से लूटकांड की गुत्थी को और अधिक विस्तार से सुलझाने की उम्मीद जताई जा रही है।
अबतक 21 अभियुक्तों की हुईं है गिरफ्तारी
यह लूटकांड 26 जुलाई 2024 को सहायक थानान्तर्गत तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में घटित हुआ था, जिसमें अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर बड़ी लूट को अंजाम दिया था। घटना के बाद सहायक खजांची थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
अब तक इस मामले में कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक अपराधी चुनचुन झा 22 मार्च 2025 को अररिया में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। मो० शाकिब की गिरफ्तारी से पुलिस को इस संगठित गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने में एक और बड़ी सफलता मिली है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:
नाम: मो० शाकिब उर्फ राहुल
पिता का नाम: स्वर्गीय अब्दुल रफी
पता: कोरठबाड़ी, थाना मधुबनी, जिला पूर्णिया
आपराधिक इतिहास:
केस संख्या 372/2021, के. हाट थाना
दिनांक: 03.04.2021
धाराएँ: 364(A), 302, 120(B) आईपीसी
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। विधिसम्मत प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
पु०अ०नि० शशि भगत, सदर थाना, पूर्णिया
सशस्त्र बल, पुलिस केन्द्र
एसटीएफ, पूर्णिया