पटना,
सावन माह की दूसरी सोमवारी को लेकर बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर जाने वाले कांवरियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। इसके चलते पटना जंक्शन सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर देवघर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु गंगा जल लेकर बैद्यनाथधाम जलार्पण के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त विशेष ट्रेनों का परिचालन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है।