पूर्णिया
गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया भूमि पूजन, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर
पूर्णिया, 8 अगस्त।
शुक्रवार का दिन बिहार और विशेषकर सनातन संस्कृति के अनुयायियों के लिए ऐतिहासिक पल रहा , जब सीतामढ़ी जिले के पैनोरा धाम में जगत जननी माता जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास और भूमि पूजन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों से संपन्न हुआ। माता जानकी की 52 जन्मस्थलियों में प्रमुख माने जाने वाले इस पवित्र स्थल पर हुए आयोजन के साक्षी बनने लाखों श्रद्धालु देशभर से पहुंचे।
पूर्णिया में भी मना उल्लास
इस पावन अवसर पर पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने खुशी ब्यक्त की बल्कि उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर बताया माता सीता के जन्म स्थली पर उनका भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास की खुशी पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिली। इस अवसर पर शहर के भट्ठा बाजार ठाकुरबाड़ी चौक, मधुबनी बाजार महावीर मंदिर चौक, खुश्कीबाग दुर्गा मंदिर हाट, ईस्ट ब्लॉक के मछुआ चौक और रानीपतरा बजरंगबली मंदिर चौक सहित कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने माता सीता और श्रीराम की पूजा-अर्चना की। सीताराम-शियाराम के जयकारे लगाए गए, पटाखे छोड़े गए और लोगों का मुँह मीठा कराकर हर्ष व्यक्त किया गया।
धार्मिक आस्था से विकास की ओर
पैनोरा धाम में 882 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह भव्य मंदिर मिथिलांचल, सीमांचल और पूरे बिहार के लिए आस्था का केंद्र तो होगा ही, साथ ही पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी गति देगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद इसे सनातन संस्कृति के स्वर्णिम युग का एक और मील का पत्थर माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में सनातन संस्कृति और आस्था स्थलों के विकास का यह स्वर्णिम युग है।”विधायक विजय खेमका,
“सीतामढ़ी पैनोरा धाम, जहां माता जानकी का पावन जन्म हुआ, वहां 882 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण होना पूरे देश के सनातन श्रद्धालुओं के लिए गर्व का विषय है। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद यह एक और ऐतिहासिक अध्याय है। यह न केवल आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी नई गति देगा।उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सनातन संस्कृति और आस्था स्थलों के विकास का यह स्वर्णिम युग है।