उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने सीमांचल और कोसी क्षेत्र की विकास से जुड़ी 12 बड़ी मांगें समक्ष रखी
पूर्णिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन के अवसर पर उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने सीमांचल और कोसी क्षेत्र की विकास से जुड़ी 12 बड़ी मांगें सामने रखीं। उन्होंने इस ऐतिहासिक मौके पर कहा कि यह दौरा क्षेत्र के विकास के लिए एक सुनहरा अवसर है। पल्लवी गुप्ता ने एयरपोर्ट उद्घाटन को सीमांचल की प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और जीएसटी सुधारों से व्यापारियों व उपभोक्ताओं को मिलने वाले सीधे लाभ की भी जानकारी दी।
उपमहापौर पल्लवी गुप्ता की प्रमुख अपील
उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए सीमांचल व कोसी क्षेत्र की जनमानस से जुड़ी वर्षों पुरानी मांगों के शीघ्र समाधान की अपील की। उन्होंने कहा, “इन मांगों के पूरा होने से न केवल हमारी क्षेत्रीय समृद्धि सुनिश्चित होगी, बल्कि आने वाले समय में सामाजिक व आर्थिक विकास का एक नया अध्याय भी शुरू होगा। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के दौरे से यह क्षेत्र नई ऊँचाइयों को छूएगा।” उन्होंने सभी जिम्मेदार अधिकारियों से इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को प्राथमिकता पर लेने का आग्रह किया।
प्रमुख विकास संबंधी मांगें
भोला पासवान शास्त्री एग्रीकल्चर कॉलेज की स्थापना – मखाना उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को नवीनतम तकनीक उपलब्ध कराने हेतु पूर्णिया

में कृषि शिक्षा का केंद्र स्थापित किया जाए।
हाईकोर्ट/वर्चुअल बेंच की स्थापना – न्याय व्यवस्था तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने हेतु उच्च न्यायालय की बेंच स्थापित की जाए।
ट्रेन वाशिंग पीट की सुविधा – पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन वाशिंग की सुविधा प्रदान कर रेलवे सेवाओं में सुधार लाया जाए।
एसएसबी भवन का निर्माण – 20 वर्षों से लंबित निर्माण कार्य का शीघ्र शिलान्यास कर सुरक्षा बलों की सुविधा सुनिश्चित की जाए।
डॉपलर वेदर रडार की स्थापना – मौसम पूर्वानुमान को सुदृढ़ बनाने के लिए अत्याधुनिक डॉपलर वेदर रडार लगाया जाए।
केंद्रीय विद्यालय का निर्माण – चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन में भवन निर्माण कर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।
स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय की पुनर्बहाली – स्थानीय व्यवसायियों और आम जनता को बैंकिंग सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध करवाई जाएं।
एम्स की स्थापना – सीमांचल क्षेत्र की करोड़ों आबादी के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु एम्स (AIIMS) की स्थापना हो।
सौरा नदी रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट – शहर को बाढ़ मुक्त, स्वच्छ और आधुनिक रिवरफ्रंट विकसित किया जाए।
केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण – उच्च शिक्षा का बड़ा केंद्र बनाकर सीमांचल क्षेत्र को शिक्षा व अनुसंधान का गढ़ बनाया जाए।
रानीपतरा प्राकृतिक चिकित्सालय का टेकओवर – 1956 से लंबित टेकओवर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाए।
कला भवन संग्रहालय का विकास – क्षेत्र की सांस्कृतिक व साहित्यिक विरासत को संरक्षित करते हुए संग्रहालय को एक आधुनिक केंद्र में तब्दील किया जाए।
राजनीतिक व सामाजिक महत्व
पल्लवी गुप्ता ने स्पष्ट किया कि इन मांगों के सकारात्मक क्रियान्वयन से सीमांचल व कोसी क्षेत्र की जनता को बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी। साथ ही यह कदम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से इन विकास कार्यों को शीघ्र अंजाम देने का आह्वान किया। जनप्रतिनिधियों व आम जनता ने भी पल्लवी गुप्ता की इन मांगों का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री से शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।


