वीवीसीपी बना साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) का अधिकृत परीक्षा केंद्र,
अब IIT-JEE, NEET और ओलंपियाड तैयारी में मिलेगा अतिरिक्त लाभ

पूर्णिया
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध विद्याविहार करियर प्लस (वीवीसीपी) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। अब वीवीसीपी साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) का अधिकृत परीक्षा केंद्र बन गया है। यह कदम सीमांचल के विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व रखता है, जो IIT-JEE, NEET और अन्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं।
SOF ओलंपियाड भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में से एक
SOF ओलंपियाड भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में से एक है और इसे नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन तथा IOQM के समकक्ष माना जाता है। सत्र 2025-26 के छात्र-छात्राएँ (कक्षा 9, 10 और प्लस टू साइंस) अब इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड और नेशनल साइंस ओलंपियाड में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी पंजीकरण के लिए वीवीसीपी के नवरत्न हाटा सिटी सेंटर कार्यालय में कार्यरत काजल कुमारी से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा की फीस मात्र 125/- रुपये है।
परीक्षा 11 और 12 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी
यह उपलब्धि न केवल वीवीसीपी के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे सीमांचल क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी। परीक्षा 11 और 12 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी!
“स्कूल को आधिकारिक कोड BR5852 प्रदान करना हमारे शैक्षणिक प्रयासों और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मंच उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह सीमांचल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। हम निरंतर उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और तैयारी का अवसर प्रदान करते रहेंगे।”
श्री प्रशांत शंकर, डायरेक्टर, वीवीसीपी:

