पूर्णिया ( कटोरिया):
श्रावण मास के पावन अवसर पर कटोरिया स्थित पूर्णिया सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा में समर्पित भाव से आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को पूर्णिया नगर निगम की उपमहापौर श्रीमती पल्लवी गुप्ता और प्रख्यात समाजसेवी अरविंद कुमार उर्फ भोला साह ने शिरकत की। दोनों ने शिविर पहुंचकर कांवरियों संग समय बिताया, उनकी सेवा की और सेवा में जुटे समर्पित कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने कहा, “पूर्णिया सेवा शिविर हर वर्ष कांवरियों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। यहां ठहराव, चिकित्सा, जलपान और हर आवश्यक सुविधा की समुचित व्यवस्था होती है। यह एक आदर्श सेवा स्थल बन गया है, जहां हर वर्ग के श्रद्धालु निर्भय होकर विश्राम करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “भगवान भोलेनाथ से मेरी यही कामना है कि वे सभी भक्तों को सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। सभी श्रद्धालुओं को श्रावण मास की शुभकामनाएं दी!
शिविर में समाजसेवी शंकर कुशवाहा, रूपेश कुमार उर्फ गुड्डा, और राजेश राय ने भी सेवा कार्यों में विशेष योगदान दिया। इन सभी की सक्रिय भागीदारी ने सेवा शिविर को सशक्त और अनुकरणीय बनाया।
श्रद्धा, सेवा और समर्पण की त्रिवेणी के रूप में पूर्णिया सेवा शिविर कांवरियों के लिए न केवल विश्राम स्थल बना, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव का केंद्र भी रहा।