
केनगर. कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक बैरगाछी भोला पासवान शास्त्री टोला में बीते गुरुवार की रात्रि एक 30 वर्षीय विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी।
घटना को लेकर चंपानगर थाना क्षेत्र के गांव हाट धनहरा पंचायत गोकुलपुर निवासी मृतका के पिता 50 वर्षीय चंदेश्वरी पासवान ने केनगर थाना में आवेदन दिया है और अपने 32 वर्षीय दामाद सेवल पासवान पिता मांगन पासवान एवं दामाद की भाभी बागसेप्ती देवी पति स्व. नवल पासवान, सुरेश पासवान पिता स्व. घोलटू पासवान, फूलों पासवान पिता दयानंद पासवान, पुतूल देवी पति मंजीत पासवान, भुदनी देवी पति पप्पू पासवान को शक एवं नाती से मिली जानकारी के आधार पर अपनी पुत्री की हत्या का आरोपित बनाया है। दिये आवेदन में आवेदक ने बताया है कि गुरूवार देर रात्रि उसके नाती शनि कुमार ने फोन कर उन्हें बताया कि उसकी मां को जान से मार दिया है। आवेदक ने बताया है कि सूचना पर रात्रि दो बजे बैरगाछी गांव पहुंचा और अपनी पुत्री जुली देवी को ससुराल में मृत पाया।
सूचना मिलने के उपरांत केनगर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और आवश्यक छान बीन करते हुए मौत के कारण की विशेष जांच के लिए एफएसएलकी की टीम को सूचित कर दिया है। मृतका के ससुराल पक्ष के सभी आरोपित फरार बताये जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और सभी प्रकार की आवश्यक जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम एवं एफएसएल टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
इधर घटना के बाद मृतक के दो बच्चे समेत नाना-नानी एवं मामा आदि का रो- रो कर बुरा हाल है।

