27 जुलाई को हरदा बाजार से होगी यात्रा की शुरुआत, भाजपा की नीतियों और सरकार की योजनाओं का करेगीं प्रचार
-
- मुख्य बिंदु:
- 27 जुलाई से ‘संगठन सशक्तिकरण यात्रा’ की शुरुआत
- हरदा बाजार से होगी यात्रा का शुभारंभ
- गांव-गांव जाकर स्वाभिमान सभा का आयोजन
भाजपा की नीतियों और डबल इंजन सरकार की योजनाओं का प्रचार
- वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन ₹1100 और घरेलू बिजली 125 यूनिट तक फ्री
- युवाओं को रोजगार पर विशेष फोकस
पूर्णिया
भारतीय जनता पार्टी की जिलामंत्री नूतन गुप्ता आगामी 27 जुलाई से सदर विधानसभा क्षेत्र में ‘संगठन सशक्तिकरण यात्रा’ पर निकलेंगी। भजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत हरदा बाजार से होगी। इस यात्रा का उद्देश्य पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना है! उन्होंने बताया कि भाजपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करना और केंद्र एवं राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना इस यात्रा का मुख्य उदेश्य है।
यह जानकारी उन्होंने मधुबनी स्थित शांति नगर आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि राजधानी पटना में 21 व 22 जुलाई को आयोजित भाजपा विस्तारक वर्ग की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए है । उन्हीं निर्देशों के आलोक में और पूर्णिया भजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के आदेशानुसार यह यात्रा प्रारंभ की जा रही है।
यह केवल यात्रा नहीं एक संकल्प है : नूतन गुप्ता
भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि “हमने यह यात्रा केवल योजना के रूप में नहीं, बल्कि संकल्प के रूप में लिया है।” उन्होंने बताया कि इस दौरान वे गांव-गांव जाकर ‘स्वाभिमान सभा’ करेंगी, जिसमें मतदाताओं को भाजपा की जनहितकारी योजनाओं और ‘डबल इंजन’ की एनडीए सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा।
नूतन गुप्ता ने कहा कि हाल ही में एनडीए सरकार ने कई जनहितकारी फैसले लिए हैं, जिनमें वृद्धा, दिव्यांग और विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करना तथा राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना शामिल है। इससे गरीब, मध्यम वर्ग, किसान और श्रमिक वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार और नौकरी के अवसरों पर भी चर्चा की और कहा कि भाजपा सरकार का ध्यान युवाओं को स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनसंपर्क और विश्वास निर्माण की मिशन यात्रा है, जिससे पूर्णिया जिले में भाजपा संगठन की जड़ें और मजबूत होंगी।