125 यूनिट मुफ्त बिजली, पेंशन योजनाओं व किसान सम्मान निधि का लाभ गिनाकर लोगों को किया जागरूक
न्यूज़ स्केल पूर्णिया
भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता पिछले पंद्रह दिनों से सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संगठन सशक्तिकरण यात्रा के तहत लगतार जनसंपर्क कर रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत नया टोला आंगनबाड़ी केंद्र भवन में आयोजित सभा में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भवेश कुमार उर्फ गुड्डू ने की। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री नूतन गुप्ता कों माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
एनडीए सरकार की योजनाओं पर किया फोकस
सभा को संबोधित करते हुए जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के 1.87 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलना शुरू हो गया है। जुलाई से ही इस योजना का लाभ दिया जा रहा है और इस माह करीब 60 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल ‘जीरो’ आया है।
उन्होंने वृद्धजन, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजनाओं में पेंशन राशि बढ़ाकर 1,100 रुपये किए जाने को बड़ी राहत करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे पेंशनधारियों को न केवल इलाज में सुविधा मिल रही है बल्कि रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी हो पा रही हैं।
केंद्र-राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का किया प्रचार
श्रीमती गुप्ता ने सभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना समेत कई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार लगातार जनकल्याणकारी निर्णय ले रही है।
वोटर सत्यापन मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना
भाजपा जिलामंत्री ने वोटर सत्यापन मामले पर जनता कों विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने इस दौरान विपक्ष आड़े हाथों लिया और विपक्ष पर संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वोटर सत्यापन प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाना निंदनीय है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे हरी झंडी दी है।
ग्रामीणों की समस्याओं से भी हुईं रूबरू
यात्रा के दौरान उन्होंने न केवल पार्टी और सरकार की उपलब्धियों को ग्रामीणों के सामने रखा, बल्कि उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर पंचानंद महतो, सीमा कुमारी, बलराम महतो, सरोज कुमार, उर्मिला देवी, अहनु महतो, विपिन दास, नीलिमा देवी, तपेश्वर महतो, सुखदेव महतो सहित कई लोग मौजूद रहे।
विपक्ष द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना पुरानी आदत है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी वोटर सत्यापन प्रक्रिया को हरी झंडी दी है।” — नूतन गुप्ता,
“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में हर तबके का ख्याल रखा जा रहा है। 125 यूनिट मुफ्त बिजली, पेंशन योजनाओं में 1,100 रुपये की राशि, किसान सम्मान योजना, आयुष्मान योजना, कन्या विवाह मंडप योजना—ये सभी योजनाएं लोगों के जीवन में बदलाव ला रही हैं। विपक्ष द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना पुरानी आदत है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी वोटर सत्यापन प्रक्रिया को हरी झंडी दी है।”