बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में सभी नोडल अधिकारी और वरीय पदाधिकारी रहे उपस्थित

पूर्णिया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभा कक्ष में आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 को लेकर सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कोषांगों के उत्तरदायित्व, कर्तव्य और अब तक की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
निर्वाचन कार्य में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता और ईमानदारी के साथ संपादित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही या शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अध्ययन करें और उसी के अनुसार अपने कार्यों को अंजाम दें।
सभी कोषांगों को दिए गए दिशा-निर्देश
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने SWEAP कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला SWEAP योजना और गतिविधियों का कैलेंडर शीघ्र तैयार करें और उसी के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। कार्मिक कोषांग की समीक्षा में सभी कार्यालयों से कर्मचारियों के अद्यतन डेटा की प्राप्ति की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। जिस विभाग से डेटा अप्राप्त है, वहां से समय पर डेटा प्राप्त करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग को दिया गया।
परिवहन कोषांग की समीक्षा के दौरान चुनाव कार्य में उपयोग के लिए वाहनों की संख्या का आंकलन, वाहन ईंधन आपूर्ति हेतु पेट्रोल पंप की पहचान, डिस्पैच सेंटर पर वाहन कोषांग और वाहन पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित करने की स्थिति पर ध्यान दिया गया।
इसके अतिरिक्त ईवीएम प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, मीडिया और सोशल मीडिया कोषांग सहित सभी कोषांगों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला में कुल 24 कोषांगों का गठन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की सफल तैयारी के लिए जिले में कुल 24 कोषांगों का गठन किया है। बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी नोडल और वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कोषांग अपने-अपने उत्तरदायित्वों का पालन पूरी गंभीरता और समयबद्ध तरीके से करें।
सफल और पारदर्शी चुनाव के लिए कड़ी निगरानी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे नियमित बैठक आयोजित कर कार्यों में तेजी लाएं और निर्वाचन कार्य की निगरानी तथा समीक्षा को निरंतर बनाए रखें। सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य में पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ लगे रहें, ताकि आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 सफलता पूर्वक और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके।

