पटना/मोतिहारी,
बिहार सरकार ने वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह कर दिया है। जून माह की पेंशन का भुगतान नए दर पर लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किया गया।
यह निर्णय 24 जून 2025 को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया था। अब प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशन की राशि लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाएगी। यह कदम सामाजिक सुरक्षा के तहत आने वाले सभी वर्गों के लिए राहतकारी माना जा रहा है।
राज्य सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि महिला संवाद कार्यक्रमों के दौरान पेंशनधारियों ने पेंशन राशि बढ़ाने की आवश्यकता जताई थी, जिसे संज्ञान में लेकर यह निर्णय लिया गया।
पूर्वी चंपारण में हुआ लाइव प्रसारण, जिला स्तर पर महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजन
इस निर्णय के क्रियान्वयन के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बिहार के सभी जिलों में किया गया। पूर्वी चंपारण जिले में इसका आयोजन मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायकगण, महापौर, उपमहापौर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह कदम न्याय के साथ विकास की नीति को मजबूती देने वाला है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है।
जिले में 5.17 लाख पेंशनधारी, 3.29 लाख लोगों ने लिया हिस्सा
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा की सभी 6 पेंशन योजनाओं के अंतर्गत कुल 5,17,711 पेंशनधारी पंजीकृत हैं। इनमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, नि:शक्तता पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना शामिल हैं।
प्रखंडवार आंकड़ों के अनुसार, ढाका (36162), चिरैया (31783), कल्याणपुर (32932), मोतिहारी (28541), सुगौली (23197), रक्सौल (20412) समेत जिले के सभी 27 प्रखंडों में पेंशनधारियों को कार्यक्रम से जोड़ा गया।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि जिले में सरकार के संदेश की 5.5 लाख प्रतियों का वितरण आंगनबाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर कराया गया। आज आयोजित कार्यक्रम में कुल 3,29,952 लोगों ने भागीदारी की।