विधायक ने कहा- पारदर्शिता और गुणवत्ता से हो कार्य, सभी वर्गों का रखा जा रहा है ध्यान
पूर्णिया:
सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने मंगलवार को गुलाबबाग स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे पुल निगम के कार्यपालक अभियंता और उनकी टीम के साथ उपस्थित रहे तथा व्यापारियों, किसानों एवं मजदूरों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी जाना।
सड़क को मोटरेबल और कार्यों में पारदर्शिता पर बल
निरीक्षण के क्रम में विधायक खेमका ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क को मोटरेबल बनाया जाए और सभी निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ किए जाएं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में गुलाबबाग यार्ड का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।
पहले चरण में बाउंड्री वॉल से लेकर पिछला गेट तक तैयार
विधायक ने बताया कि पहले चरण में यार्ड की बाउंड्री वॉल, नाला, सड़क और पिछला गेट बनकर तैयार हो चुका है, जिससे ट्रकों की आवाजाही में सुगमता आई है। पुल निगम के अधिकारियों ने उन्हें सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
दूसरे चरण में बन चुकी 218 दुकानें, सेड और प्रशासनिक भवन निर्माणाधीन
दूसरे चरण में 218 दुकानें, वॉच टावर, 72 मीटर लंबे दो सेड, सड़क व नाला बन चुके हैं। इसके अलावा प्रशासनिक भवन, बैंक, डाकघर और गेस्ट हाउस का निर्माण जारी है। डीलक्स शौचालय, मजदूर सेड, कैंटीन का कार्य पूरा हो चुका है।
मछली व फल बाजार, 96 मीटर शेड और आलू-प्याज पट्टी के निर्माण शेष
विधायक ने जानकारी दी कि आगामी कार्यों में मछली बाजार, फल बाजार, 96 मीटर लंबा शेड तथा आलू-प्याज पट्टी में दुकानों का निर्माण शामिल है।
सभी वर्गों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध: विधायक खेमका
विधायक खेमका ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों, मजदूरों, व्यवसायियों और कर्मचारियों सभी वर्गों के हितों के प्रति सजग है। गुलाबबाग राष्ट्रीय मंडी है जो फूड ग्रेन का प्रमुख हब है, जहां से हजारों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।
शीघ्र कार्य पूर्ण कर पुराने दुकानदारों को नए भवन में किया जाएगा स्थानांतरित
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को शीघ्र पूर्ण करें ताकि दुकानों का आवंटन और पुराने दुकानदारों का नए भवन में स्थानांतरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि किसान, श्रमिक और व्यापारी किसी भी प्रकार की कठिनाई से मुक्त रहें।
स्थानीय व्यापारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ विजय मांझी, जय किशन साह, पवन सहनी, पप्पू कामती, पप्पू पासवान, मुन्ना ठाकुर, संतोष चौहान, हरि चौहान, रूपेश शर्मा समेत कई स्थानीय व्यवसायी भी उपस्थित रहे।
पहले चरण में यार्ड की बाउंड्री वॉल, सड़क, नाला और पिछला गेट बनकर तैयार हो चुका है, जिससे ट्रकों का आवागमन सुगम हुआ है।
दूसरे चरण में 218 दुकानें, दो शेड, वॉच टावर, डीलक्स शौचालय, मजदूर सेड और कैंटीन बन चुके हैं, जबकि बैंक, डाकघर, प्रशासनिक भवन आदि का निर्माण जारी है।