विधायक ने संघ के शताब्दी वर्ष पर समाज को दी बधाई, विजयदशमी की शुभकामनाएँ भी दीं

पूर्णिया
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को रानीपतरा सर्वोदय आश्रम गांधी चबूतरा स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विधायक ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
विधायक ने इस अवसर पर कहा कि बापू सत्य, सादगी और स्वच्छता के प्रेरक थे। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सर्वोदय आश्रम के सदस्यों संग चर्चा में कहा कि आज का दिन गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का है।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विजयदशमी की शुभकामनाएँ दीं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर संघ सेवकों और समाज को बधाई दी। विधायक ने कहा कि यह संगठन सदैव राष्ट्र भावना के साथ समाज की सेवा में तत्पर रहता है तथा सहयोग, समरसता और राष्ट्रभक्ति का संचार करता है।
विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष स्मृति उत्सव पर सरकार द्वारा ₹100 का स्मृति सिक्का और ₹5 का डाक टिकट जारी करना ऐतिहासिक कदम है और यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है। इसमें भारत माता की छवि और संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं की झलक समाज में राष्ट्रभावना को और प्रबल करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि भारत की मिट्टी से जुड़ा हुआ विचार है, जो देश को एकजुट कर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।

