
पूर्णिया
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.80 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी ब्रजेश श्रीवास्तव को साइबर थाना पूर्णिया ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई तकनीकी अनुसंधान, विश्लेषण और सूचना संकलन के आधार पर की गई।
कांड का विवरण:
साइबर थाना कांड संख्या 63/25, दिनांक 14.08.2025 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी अभियुक्त ब्रजेश श्रीवास्तव, पिता रमेश श्रीवास्तव, निवासी धुनकी मोहल्ला, थाना दिघवारा, जिला छपरा (सारण) पर आरोप था कि उसने वादी से फोन पे के माध्यम से रेलवे नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 1,80,000 रुपये ठग लिए।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी:
दिनांक 04.10.2025 को आरोपी ब्रजेश श्रीवास्तव, उम्र 52 वर्ष, वर्तमान पता आनंद नगर वार्ड नं. 42, खुश्कीबाग, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ, को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से निम्नलिखित वस्तुएँ बरामद हुईं:
मोबाइल – 2
आधार कार्ड – 3
वोटर कार्ड – 4
पैन कार्ड – 1
वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
साइबर थाना की कार्रवाई दल:
पु.नि. राजेश कुमार गुप्ता
पु.अ.नि. मनीश चंद्र यादव
पु.अ.नि. गीतांजली सिंह
पी.टी.सी./259 रश्मि कुमारी
सिपाही/795 तेज बहादुर चौबे
सिपाही/1015 सिन्टू कुमार
पुलिस ने कहा कि तकनीकी अनुसंधान और डिजिटल सबूतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई, ताकि लोगों को नौकरी के नाम पर हो रही ठगी से बचाया जा सके।

