भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने की कड़ी निंदा, कहा- कहा माफी मांगें राहुल गांधी
भाजपा जिला मंत्री ने कहा बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में देगी करारा जवाब
पूर्णिया
दरभंगा में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्णिया भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताते हुए कड़ी निंदा की है।
भाजपा जिलामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के हैं, उनका अपमान कांग्रेस और राजद की सामंतवादी सोच को उजागर करता है। उन्होंने कहा, “देश के प्रधानमंत्री को गाली देना केवल भाजपा कार्यकर्ताओं का ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों का अपमान है। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री का सम्मान आज केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया करती है।”
भाजपा नेत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी खुद भी यात्रा के दौरान कई बार पीएम मोदी के खिलाफ तू-तड़ाक और अपशब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं, जो लोकतांत्रिक मूल्यों को तार-तार करने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद गाली-गलौज के जरिए बिहार का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
विपक्ष अपनी हार से बौखलाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहा है: नूतन गुप्ता
भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि विपक्ष अपनी हार से बौखलाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री “नरेंद्र मोदी गरीब परिवार से निकलकर जनता के आशीर्वाद और अपनी क्षमता के बल पर प्रधानमंत्री बने। यही सफलता कांग्रेस और राजद को रास नहीं आ रही है। यही कारण है कि वे इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं,”भाजपा जिला मंत्री ने श्रीमती
गुप्ता ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी को तुरंत इस घटना पर खेद जताना चाहिए और देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राजद कांग्रेस के महागठबंधन को करारा जवाब देगी।