
कसबा पूर्णिया।
शुक्रवार को नवीन नगर स्थित युवा राजद जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, जिला प्रधान महासचिव अभय कुमार सिन्हा उर्फ़ बंटी सिन्हा, युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव मौजूद रहे। राजद नेताओं ने पूर्व सांसद संतोष कुमार के राष्ट्रीय जनता दल में सदस्यता लेने को लेकर बधाई देते हुए कहा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। उसी कड़ी को और मजबूत करने के लिए सामाजिक न्याय के विचारधारा से जुड़े पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुमार का राजद परिवार में स्वागत है। राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने कहा संतोष कुमार कुशवाहा अपने राजनीतिक शुरुआत से ही सामाजिक न्याय और सामाजिक विचारधारा के प्रति समर्पित रहने वाले जनप्रतिनिधि रहे हैं। उनकी सोच पिछड़ी जाति, अति पिछड़ी जाति, दलित, महादलित और अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए रही है । जिस बायसी विधानसभा से वह पहली बार विधायक बने वह क्षेत्र अल्पसंख्यकों का गढ़ रहा है, लेकिन इनके विचारधारा इनकी सोच को लेकर बायसी विधानसभा के मतदाताओं ने इन्हें अपना विधायक चुने का काम किया। जब 2014 में बिहार में जनता दल यूनाइटेड से मात्र दो सांसद बने उसे वक्त एक लाख से भी ज्यादा मतों से उन्होंने पूर्णिया में भारतीय जनता पार्टी के संसद को हराने का काम किया। वही युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने संतोष कुमार कुशवाहा को राजद परिवार में जुड़ने पर बधाई देते हुए कहा भाजपा जदयू के गठबंधन संतोष कुमार कुशवाहा के विचारधाराओं के विपरीत रही, जो व्यक्ति सामाज�

