महापौर विभा कुमारी व झारखंड के पैदल कांवरिया रणविजय सिंह ने किया उद्घाटन
- सावन माह में शिवभक्तों को मिलेगी भोजन, दवाई, रात्रि विश्राम सहित 24 घंटे निःशुल्क सेवा
कटोरिया (बांका),
विश्वकर्मा नगर, कटोरिया (बांका) में आयोजित 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर विभा कुमारी और बोकारो (झारखंड) से आए पैदल कांवरिया रणविजय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शुभारंभ से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडित अमित आचार्य और अन्य आचार्यों द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की गई।
शुभारंभ समारोह में समाजसेवी जितेंद्र यादव, शिविर अध्यक्ष राजीव राय, मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव सहित सीमांचल के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यवसायी व सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। उद्घाटन के उपरांत भोजपुरी गायक सुनील छैला बिहारी समेत अन्य कलाकारों ने भक्ति जागरण प्रस्तुत किया, जिसमें रातभर कांवरिए भक्ति रस में डूबे रहे।
“नर सेवा ही नारायण सेवा है”: महापौर
महापौर विभा कुमारी ने कहा कि सेवा ही सच्चा धर्म है। बिना किसी स्वार्थ के शिवभक्तों की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची आराधना है। उन्होंने कहा कि निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर बीते 13 वर्षों से लगातार श्रद्धालुओं की सेवा में संलग्न है और यह प्रयास सामूहिक भागीदारी और इच्छाशक्ति का प्रतीक है। उन्होंने शिविर के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और आगामी 30 दिनों की सेवा को ऐतिहासिक बनाने की कामना की।
चाय-नाश्ता से लेकर एम्बुलेंस तक, हर सुविधा निःशुल्क
समाजसेवी जितेंद्र यादव ने बताया कि शिविर में कांवरियों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, ठंडा और गर्म पानी, नींबू पानी, स्नानगृह, शौचालय, चिकित्सक, दवाएं, एम्बुलेंस, रात्रि विश्राम जैसी तमाम सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध हैं। साथ ही हर रात भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे कांवरियों को आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती रहे।
“मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है”: राजीव राय
शिविर अध्यक्ष राजीव राय ने कहा कि सावन माह भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इस दौरान की गई सेवा विशेष फलदायक होती है। उन्होंने कहा कि यह शिविर निःस्वार्थ सेवा का उदाहरण है, जहां हर वर्ष हजारों कांवरियों को सम्मानपूर्वक सेवा दी जाती है।
हजारों लोगों की मौजूदगी ने रचा ऐतिहासिक पल
शुभारंभ समारोह में पूर्णिया सहित आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। गुलाबबाग से गाजे-बाजे के साथ निकली श्रद्धालुओं की शोभायात्रा ने पूरे मार्ग को भक्तिमय बना दिया। पूर्णिया सेवा शिविर अब अगले 30 दिनों तक दिन-रात शिवभक्तों की सेवा में समर्पित रहेगा!