
पूर्णिया पूर्व
पूर्णिया पूर्व प्रखंड में बुधवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में किसानों और आम लोगों की समस्याओं पर जोरदार चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जियाउल हक़ ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से किसानों की समस्या पर चर्चा की गयी जिसमे प्रमुख रूप से यूरिया खाद की कालाबाजारी और बिजली विभाग की लापरवाही पर चिंता जताई गई।
1. यूरिया खाद कों लेकर किसान परेशान
बैठक में बिक्रमपुर पंचायत के मुखिया डोमन राम ने बताया कि किसानों को निर्धारित 266 रुपये प्रति बैग यूरिया खाद मिलना चाहिए, लेकिन दुकानदार इसे 350 से 400 रुपये में बेच रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
2. बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे गंभीर सवाल
पंचायत समिति सदस्य गुड्डू महतो ने विभिन्न पंचायतों में जर्जर और लटकते बिजली तारों की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि पोल किसानों के खेत तक नहीं पहुंचाए जा रहे हैं और ठेकेदार किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
3. अन्य पंचायतों की समस्याओं को भी उठाया गया
कवैया, बीरपुर और अन्य पंचायतों के बिजली और अन्य समस्याओं के मुद्दे भी अधिकारियों को बताये गए। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं का विवरण दिया।
4. प्रखंड प्रमुख ने दिए समाधान के निर्देश
प्रखंड प्रमुख जियाउल हक़ ने कहा कि बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
5. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि
भोगा करियात पंचायत के मुखिया मो. हबीब, बिक्रमपुर के डोमन राम, अर्जुन मंडल, रजीगंज पंचायत की मुखिया नगमा देवी, चांदनी देवी और रामपुर पंचायत के मुखिया निरंजन उरांव सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
वन लाइन पॉइंट्स:
यूरिया खाद की कालाबाजारी पर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग।
विभिन्न पंचायतों में खतरनाक स्थिति में बिजली तार, दुर्घटना का खतरा।
किसानों के खेतों तक बिजली पोल नहीं पहुंचाने की समस्या।
प्रखंड प्रमुख ने सभी विभागों को समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं रखीं।

