जनता दल (यूनाइटेड) के युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित “उन्नति के 20 साल: युवा संवाद” कार्यक्रम का आयोजन रविवार को रामबाग स्थित पूर्व सांसद श्री संतोष कुशवाहा के आवास पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णियां प्रमंडल प्रभारी श्री हीरालाल राही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री राजू मंडल और नगर अध्यक्ष श्री बिट्टू भगत ने संयुक्त रूप से की, जबकि मंच संचालन जिला प्रधान महासचिव श्री पप्पू राष्ट्रीय ने किया।
मुख्य अतिथि श्री हीरालाल राही ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे “हर घर युवा संवाद” अभियान को युवा साथी मिलकर सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पिछले 20 वर्षों में किए गए विकास कार्यों और योजनाओं के बारे में जागरूक करना अति आवश्यक है। इसके लिए तैयार पम्पलेट का वितरण गांवों और मोहल्लों में किया जाएगा।
श्री राही ने यह भी निर्देश दिया कि युवा जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल का कार्यक्रम शीघ्र ही पूर्णियां में आयोजित होगा, जिसमें बूथ स्तर के सभी युवा साथियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होंने सभी युवा पदाधिकारियों को निचले स्तर तक युवाओं को विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का महत्व समझाया।
जिला अध्यक्ष श्री राजू मंडल ने युवाओं से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने और मुख्यमंत्री के 2025 से 2030 तक के लक्ष्यों को सफल बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी।
कार्यक्रम में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव श्री अविनाश कुमार, युवा नेता माणिक आलम, जिला उपाध्यक्ष निसार आलम, रमीज रज़ा, प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ महतो, महाबीर पासी, मदन मंडल, राशिद आलम, रंजीत सिंह सहित दर्जनों युवा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम में युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और आगामी गतिविधियों के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस प्रकार, “उन्नति के 20 साल: युवा संवाद” कार्यक्रम पूर्णियां में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।