खेल को मिला नया मंच, मंत्री लेशी सिंह और महापौर विभा कुमारी ने किया उद्घाटन
पूर्णिया
पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति द्वारा आयोजित 42वां फुटबॉल चैंपियनशिप एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को झील टोला फुटबॉल मैदान, बाघमारा में हुआ। इस 15 दिवसीय आयोजन का उद्घाटन बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह ने फीता काटकर किया। पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
समारोह में समिति के सदस्यों ने अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया। मंत्री लेशी सिंह ने आदिवासी समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज असली धरती पुत्र है, जिसने सदैव अपनी संस्कृति और प्रकृति से जुड़ाव बनाए रखा है। उन्होंने युवाओं को खेल भावना के साथ खेलने और हार-जीत को आत्ममंथन का अवसर मानने की सीख दी।
इस अवसर पर महापौर विभा कुमारी ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से न केवल युवाओं में उत्साह बढ़ता है, बल्कि सामाजिक एकता और संस्कृति का भी विस्तार होता है।
इस मौक़े पर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य तल्लू बास्की, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर उरांव, आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष विजय उरांव व महासचिव उमेश लाल उरांव सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।