ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स में हुआ मेगा लॉन्च, चिकित्सा और बैंकिंग क्षेत्र की हस्तियों ने की शिरकत
पूर्णिया
सीमांचल क्षेत्र की अग्रणी ऑटोमोबाइल डीलरशिप ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स, पूर्णिया में बुधवार को महिंद्रा XUV 3XO REVX सीरीज का शानदार अनावरण समारोह आयोजित हुआ। ₹8.94 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च इस नई SUV सीरीज ने अपनी बेहतरीन डिज़ाइन, शानदार परफॉर्मेंस और आधुनिक तकनीकी खूबियों के दम पर सबका ध्यान खींचा।
मुख्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस लॉचिंग कार्यक्रम में चिकित्सा और औद्योगिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. हरीशंकर मिश्रा, प्राचार्य, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH), पूर्णिया,डॉ. पी.सी. झा, वरिष्ठ सर्जन, डॉ. तरकिशोर, विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभाग, GMCH पूर्णिया, शिव कुमार, डिप्टी जनरल मैनेजर, बियाडा लॉचिंग पर उपस्थित रहे!
स्व. रमेश बाबू कों किया याद, कहा उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई पहचान दी।
इस अवसर पर डॉ. हरीशंकर मिश्रा ने कहा, “XUV 3XO REVX सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि आधुनिक तकनीक और भारत की तेज़ी से बढ़ती आकांक्षाओं का प्रतीक है।” वहीं इस अवसर पर उपस्थित डॉ. पी.सी. झा ने स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्रा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्णिया के ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई पहचान दी।
बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर की मजबूत भागीदारी
कार्यक्रम में महिंद्रा के वित्तीय सहयोगी संस्थानों की उल्लेखनीय भागीदारी रही, इस दौरान चोलामंडलम फाइनेंस से धनंजय ओझा एवं विकाश कुमार, महिंद्रा फाइनेंस से ओ.पी. सिंह एवं समीर पांडेय, इसके साथ ही एस बी आई,पीएनबी, आईसीसी बैंक और सेन्ट्रल बैंक के प्रतिनिधियों ने ऑन-स्पॉट फाइनेंस विकल्पों के साथ भागीदारी की।
परफॉर्मेंस, स्टाइल और सुरक्षा का शानदार मेल
नई REVX सीरीज को “अलग सोचने वालों के लिए” एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में पेश किया गया है। इसके प्रमुख वेरिएंट्स में शामिल हैं:
REVX M – ₹8.94 लाख
REVX M(O) – ₹9.44 लाख
REVX A – ₹11.79 लाख से ₹12.99 लाख
मुख्य फीचर्स में शामिल हैं:
1.2 लीटर mStallion इंजन (TCMPFi व TGDi दोनों विकल्प)
डुअल टोन रूफ, ब्लैक अलॉय व्हील्स
6 एयरबैग्स, ESC, TPMS, HHC
10.25” HD इंफोटेनमेंट सिस्टम, Alexa वॉयस असिस्टेंट, Adrenox Connect
वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
पैनोरमिक सनरूफ
5 आकर्षक रंग विकल्प: गैलेक्सी ग्रे, टैंगो रेड, नेबुला ब्लू, एवेरेस्ट व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक
ग्राहकों को मिला टेस्ट ड्राइव अनुभव
कार्यक्रम में आए मेहमानों और आम ग्राहकों को XUV 3XO REVX के सभी वेरिएंट्स का टेस्ट ड्राइव अनुभव प्रदान किया गया। उपस्थित लोगों ने गाड़ी की स्मूथ पिकअप, एडवांस फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर की जमकर तारीफ की।
ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स की टीम की अहम भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में ब्रजेश चंद्र मिश्रा (डायरेक्टर), प्रवीण पापला (जनरल मैनेजर), मनीष कुमार (मैनेजर) और स्नेहांशु शेखर की उल्लेखनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन ग्राहक सम्मान समारोह के साथ हुआ, जो इस भव्य लॉन्च का विशेष आकर्षण बना।