विभिन्न कला एवं प्रदर्श कला विधाओं में उत्कृष्ट योगदान देने कों लेकर अमित कुमार का अम्बपाली पुरस्कार हेतु चयन पूर्णिया के लिये गौरव का पल

पूर्णिया,
बिहार राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, निदेशालय पटना द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न कला एवं प्रदर्श कला विधाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों का चयन किया गया है । इसी क्रम में प्रदर्श कला में पूर्णिया के कलाकार अमित कुमार को प्रतिष्ठित अम्बपाली पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार, ने शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान अमित कुमार को बुके और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित कुमार को उनकी कलात्मक उपलब्धियों के लिए बधाई और आगामी कलात्मक प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर जिला प्रशासन ने बताया कि अमित कुमार ने पूर्णिया और बिहार की कला की विविध विधाओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनकी कलाकृतियों में पारंपरिक एवं आधुनिक शैली का अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है, जो दर्शकों को अत्यधिक प्रभावित करता है। उनके द्वारा प्रदर्शित कला कार्य राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सराहे जा चुके हैं।
यह उपलब्धि पूरी समाज और संस्कृति के लिए प्रेरणा का स्रोत
जिला पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरी समाज और संस्कृति के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने स्थानीय कलाकारों से भी अपील की कि वे अपनी कला के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश दें और बिहार की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं।
पूर्णिया के लिए यह गौरव की बात
अम्बपाली पुरस्कार बिहार राज्य के उन कलाकारों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपनी विधा में विशिष्ट योगदान दिया हो और जिनकी कलाकृतियाँ समाज एवं कला जगत में उच्च मूल्यांकन प्राप्त कर चुकी हों। पूर्णिया के लिए यह गौरव की बात है कि राज्य स्तर पर इस सम्मान का चयन स्थानीय कलाकार अमित कुमार को किया गया।

