स्थानीय कला, शिल्प और स्टार्टअप्स को मिलेगा प्रोत्साहन, सरकारी योजनाओं की भी झलक
पूर्णिया
पूर्णिया के आर्ट गैलरी सह प्रेक्षा गृह परिसर में शनिवार को ‘आकांक्षा हाट’ का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस बहु-प्रतीक्षित आयोजन का उद्घाटन बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार , उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री, वरीय प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय उद्यमी, शिल्पकार तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री महोदया एवं जिलाधिकारी ने हाट में लगे विभिन्न विभागीय स्टॉलों का भ्रमण किया और उत्पादों का अवलोकन किया। इन स्टॉलों में बम्बू आर्ट, सिक्की आर्ट, हथकरघा उत्पाद, स्थानीय खाद्य सामग्री, महिला स्वंय सहायता समूहों द्वारा तैयार वस्तुएं और कई अन्य घरेलू हस्तशिल्प शामिल रहे।
आम आदमी तक योजनाओं की जानकारी पहुंचना उदेश्य
‘आकांक्षा हाट’ का उद्देश्य न केवल स्थानीय उद्यमिता को मंच देना है, बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी को भी आमजनों तक पहुंचाना है। इसमें आईसीडीएस, उद्योग, बैंकिंग, जीविका, राजस्व विभाग सहित अन्य संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां लोग सरकारी योजनाओं के लाभों की जानकारी ले सकते हैं।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण स्थानीय कलाकारों, स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉल हैं, जिनकी प्रस्तुति को दर्शकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली।
हाट 2 से 4 अगस्त 2025 तक चलेगा और इस दौरान आमजन सुबह से शाम तक निशुल्क प्रवेश के साथ हाट का भ्रमण कर सकते हैं।
पूर्णिया की प्रतिभा, कला और उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाना सरकार की प्राथमिकता है: मंत्री लेशी सिंह
“पूर्णिया की प्रतिभा, कला और उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। ‘आकांक्षा हाट’ जैसे मंच न केवल स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम हैं। मैंने यहाँ लगे स्टॉलों में जो नवाचार और परंपरा का संगम देखा, वह वाकई प्रशंसनीय है।”
प्रमुख विशेषताएं – आकांक्षा हाट 2025:
स्थानीय शिल्प, हस्तकला और उद्यमिता को मंच
सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु विभागीय स्टॉल
महिला उद्यमिता और स्टार्टअप्स की भागीदारी
सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रदर्शन
हाट का आयोजन 2 से 4 अगस्त तक