निरिक्षण से जुड़े इस दौरे कों पीएम के संभावित आगमन से जोड़कर देखा जा रहा है, अगामी सितम्बर माह में उद्धघाटन का लगाया जा रहा है कयास
पूर्णिया
पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री मत्स्य पालन, पशु पालन एवं डेयरी राजीव रंजन सिंह,उर्फ़ ललन सिंह, मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार श्रीमती लेसी सिंह, सांसद राज्य सभा संजय झा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त बिहार प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एस. सिद्धार्थ, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया सुश्री स्वीटी सहरावत और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट के विभिन्न निर्माण कार्यों की स्थिति का निरीक्षण किया गया और सभी लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए गए।
नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण
जिला पदाधिकारी द्वारा उपमुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण कराते हुए सभी निर्माण कार्यों की प्रगति दिखाई गई। उपमुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 5 सितंबर तक अचूक रूप से पूर्ण किया जाए।
पावर सब स्टेशन और विद्युत कार्यों की समीक्षा
बैठक में एयरपोर्ट के पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया गया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी को निर्देश दिया गया कि सभी विद्युत कार्य एवं पावर सब स्टेशन का निर्माण अविलंब पूरा किया जाए।
चहारदीवारी निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था
उपमुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट की चहारदीवारी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और चहारदीवारी का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर इसके ऊपर कंटीले कॉन्सर्टिना वायर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया को एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियों का अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
सड़कों का निर्माण और विमान परिचालन की तैयारी
पूर्णिया एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सभी सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग को मुख्य सड़क से एयरपोर्ट तक सभी मार्गों का निर्माण तुरंत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपमुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि 5 सितंबर तक विमान परिचालन प्रारंभ करने के लिए सभी लंबित कार्य पूर्ण हों और विमान संचालन कंपनी के साथ इकरारनामा एवं चिन्हित स्थलों का हैंडओवर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए।
भूमि अधिग्रहण और आधारभूत संरचनाएँ
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए दो चरणों में कुल 67.18 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहीत भूमि पर आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
प्रधानमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियाँ
उपमुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित पूर्णिया एयरपोर्ट भ्रमण एवं उद्घाटन के आलोक में सभी तैयारियाँ 10 सितंबर तक पूर्ण की जाएँ।
“पूर्णिया एयरपोर्ट से विमानों के संचालन के माध्यम से पूर्णियावासियों के सपनों को साकार करना हमारा उद्देश्य है। किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से 5 सितंबर तक सभी कार्य पूर्ण करें ताकि एयरपोर्ट से विमान परिचालन समय पर प्रारंभ किया जा सके।”
उपमुख्यमंत्री बिहार सम्राट चौधरी