इंदिरा गांधी स्टेडियम का सिंथेटिक ट्रैक खिलाड़ियों के लिए अब सुलभ, डीएम एसपी ने किया उद्घाटन
पूर्णिया,
“कोई योग्य मतदाता छूटे ना” और “चुनाव आयोग आपके द्वार” अभियान के तहत इंदिरा गांधी स्टेडियम, पूर्णिया में गुरुवार को एक बहुप्रतीक्षित कदम उठाया गया। गुरुवार कों खेलो इंडिया’ योजना अंतर्गत निर्मित सिंथेटिक ट्रैक को अब जिले के खिलाड़ियों के लिए औपचारिक रूप से खोल दिया गया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार , उप कुलपति – पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं पुलिस अधीक्षक पूर्णिया स्वीटी सहरावत ने संयुक्त रूप से इसका उद्धघाटन किया! इस दौरान खेल और लोकतंत्र की एक अनूठी समन्वय पहल पूर्णिया में देखने को मिली, जहाँ युवा शक्ति को न केवल खेल के लिए प्रोत्साहित किया गया, बल्कि लोकतांत्रिक भागीदारी के लिए भी जागरूक किया गया।
बंद पड़ी सुविधा को खिलाड़ियों के लिए किया गया समर्पित
हालांकि इस सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन पहले ही हो चुका था, लेकिन इसके सुलभ उपयोग की सुविधा अब तक नहीं थी। ऐसा माना जा रहा है कि लंबे समय से बंद पड़ी इस अत्याधुनिक ट्रैक के खुलने से जिले के उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के स्तर पर तैयार होने का मौका मिलेगा।
खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए नियमित उपयोग का आह्वान
उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी सुश्री डेजी रानी द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके बाद डीएम अंशुल कुमार ने खिलाड़ियों को प्रतिदिन इस ट्रैक पर अभ्यास करने और इसका अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को हैंडबॉल ट्रायल में भाग लेने और अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु भी प्रेरित किया।
मतदाता सूची पुनरीक्षण से जोड़ा खेल कार्यक्रम
इस अवसर पर विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को भी जोड़ा गया। डीएम ने सभी खिलाड़ियों से अपील की कि वे अपने परिवार के सभी योग्य मतदाताओं का नाम जुड़वाने हेतु फॉर्म भरवाएं। साथ ही ‘हर घर दस्तक’ अभियान की जानकारी देकर नगर निगम व निकाय क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता बताई।
खेल और लोकतंत्र को एक साथ जोड़ने की पहल
जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को SVEEP गतिविधियों के अंतर्गत जोड़ा गया, जिससे मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। मौके पर डीएम ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अधिक से अधिक खिलाड़ियों को ट्रैक के नियमित उपयोग के लिए प्रेरित करें और स्टेडियम की सुविधा से उन्हें लाभांवित करें।