मतदाता सूची में दावा-आपत्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने हेतु बायसी, के नगर व अमौर प्रखंडों में हुआ प्रशिक्षक प्रशिक्षण
पूर्णिया:
विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम श्री अंशुल कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदान केंद्र स्तर के कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पश्चात प्राप्त दावों व आपत्तियों का निष्पादन पारदर्शिता एवं सटीकता से सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में बायसी, के नगर तथा अमौर प्रखंडों में बीएलओ एवं उनके पर्यवेक्षकों के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए।
1. बैसा प्रखंड (बायसी अनुमंडल) में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रेस विज्ञप्ति संख्या : 874
बैसा प्रखंड सभागार में आज एक दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, बायसी ने की।
इस अवसर पर अमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बीएलओ और उनके पर्यवेक्षकों को बीएलओ पंजी संधारण तथा मतदाता सूची में प्राप्त दावा-आपत्तियों के निपटारे की पारदर्शी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मतदाता सूची संशोधन की समय-सीमा, पात्रता मानदंड, तकनीकी सुधार विधियां एवं ऑनलाइन अपलोडिंग प्रक्रिया पर भी विशेष फोकस रहा।
पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदाता से संबंधित सूचना का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें, ताकि #कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना अभियान की भावना को पूरी तरह साकार किया जा सके।
2. के नगर प्रखंड में बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रेस विज्ञप्ति संख्या : 873
के नगर प्रखंड में गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया। इस दौरान बीएलओ पंजी संधारण की बारीकियों और विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान आने वाली संभावित आपत्तियों की जांच एवं निष्पादन के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
सभी बीएलओ को सिखाया गया कि वे घर-घर जाकर वास्तविक मतदाता सूची का पुनरावलोकन करें और हर योग्य नागरिक का नाम सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी बताया गया कि किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से विलोपित न हो और प्रत्येक दावा या आपत्ति पर समय से कार्रवाई हो।
3. अमौर प्रखंड में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
प्रेस विज्ञप्ति संख्या : 875
अमौर प्रखंड सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमौर की अध्यक्षता में बीएलओ प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न हुआ।
इसमें अमौर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य था – बीएलओ पंजी संधारण, पुनरीक्षण के दौरान आए दावों की जांच, तथा संबंधित दस्तावेजों की सत्यता की विधिवत पुष्टि।
सभी मतदान केंद्र स्तर के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। साथ ही सभी को पुनरीक्षण कार्य से संबंधित चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई!