बीएलओ और पर्यवेक्षकों से की गणना प्रपत्र अपलोडिंग प्रक्रिया की गहन समीक्षा
त्रुटिरहित एवं समयबद्ध कार्य पूरा करने का निर्देश
पूर्णिया:
‘कोई योग्य मतदाता छूटे न’ के संकल्प के साथ चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 अभियान को पारदर्शी, त्रुटिरहित एवं समयबद्ध रूप से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार लगातार निरीक्षण व क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने कसबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर प्रखंड का दौरा किया, जहां बीएलओ, पर्यवेक्षकों व अन्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों जैसे गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रहण एवं बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ से अपलोडिंग की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली और मतदाताओं से एकत्रित गणना प्रपत्रों की गुणवत्ता की गहन जांच भी की। उन्होंने निर्देश दिया कि गणना प्रपत्रों के संग्रहण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि वे पूरी तरह सही तरीके से भरे गए हों।
डीएम ने सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि #SIR 2025 से जुड़ा समस्त कार्य त्रुटिरहित एवं निर्धारित समय-सीमा से पहले पूर्ण किया जाए, ताकि निर्वाचन आयोग का यह विशेष अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।