
17 सितंबर को पूर्णिया से कोलकाता के लिए एयरपोर्ट के रनवे से पहली उड़ान भरेगी इंडिगो की विमान
इंडिगो सप्ताह में तीन दिन भरेगी उड़ानेंसे चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू के लिए भी उड़ान की रखी मांग
पूर्णिया
पूर्णिया एयरपोर्ट का के उद्धघाटन का कम डाउन शुरू हो गया है! पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई उड़ान का शुभारंभ अब एक ऐतिहासिक पल बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 17 सितंबर से इंडिगो एयरलाइंस की पहली नियमित उड़ान पूर्णिया से कोलकाता के लिए शुरू होगी। जिसके बाद कोसी-सीमांचल सहित पूरे उत्तर बिहार के यात्रियों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी!
बुधवार कों इंडिगो एयरलाइंस के मार्केटिंग हेड बिहार दीपक कुमार ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक की! इस बैठक में श्री कुमार में बताया कि 17 सितंबर को शाम 4 बजकर 25 मिनट पर पूर्णिया से कोलकाता के लिए इंडिगो की विमान पहली उड़ान भरेगी और एक घंटा दस मिनट बाद यानी शाम 5 बजकर 35 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह विमान दोपहर 2:25 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर 3:35 बजे पूर्णिया पहुंचेगा।
सप्ताह में तीन दिन इंडिगो विमान भरेंगे उड़ान
इंडिगो एयरलाइंस ने फिलहाल सप्ताह में तीन दिन—सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सेवा देने का फैसला किया है। यह उड़ान 78 सीटर विमान से संचालित होगी। दीपक कुमार ने बताया कि इंडिगो की मोबाइल एप और ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा दो-तीन दिनों में उपलब्ध हो जाएगी।
दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू के लिए भी उठी मांग
पूर्णिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्षों के संघर्ष और प्रयास का परिणाम है कि आज पूर्णिया को आधुनिक एयरपोर्ट की सौगात मिल रही है। उन्होंने इंडिगो प्रतिनिधि से दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू के लिए भी उड़ान शुरू करने की मांग रखी। उनका कहना था कि इन महानगरों में शिक्षा और व्यवसायिक कारणों से रोजाना सैकड़ों लोग इस क्षेत्र से आते-जाते हैं।
इंडिगो का आश्वासन
मार्केटिंग हेड दीपक कुमार ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि यह मांग कंपनी के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी और शीघ्र ही अन्य महानगरों के लिए भी उड़ान शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में रहे कई गणमान्य लोग
इस बैठक में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र संचेती, महासचिव आदित्य केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कुमार कर्ण, प्रल्हाद कुमार, कोषाध्यक्ष पारस जेजानी, पप्पू लोहिया, प्रमोद पंसारी, आलोक लोहिया, अमित राज, निर्मल जैन सहित कई अन्य पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद थे।
सप्ताह में तीन दिन इंडिगो के विमान भरेंगे उड़ान
- 17 सितम्बर कों पूर्णिया से कोलकाता की पहली उड़ान
- सप्ताह के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार कों इंडिगो देगा विमान सेवा
- 17 सितंबर को शाम 4 बजकर 25 मिनट पर पूर्णिया से कोलकाता के लिए इंडिगो की पहली उड़ान
- महज एक घंटा दस मिनट में पूर्णिया से कोलकाता का सफर होगा तय
- पूर्णिया एयरपोर्ट से 78 सीटर विमान की होगी पहली उड़ान
- डॉ से तीन दिनों में इंडिगो के मोबाईल एप्प पर शुरू होगा बुकिंग

