
पूर्णिया
दुर्गा पूजा के मद्देनजर सोमवार को पुलिस अधीक्षक महोदया ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पूजा पंडालों में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है और क्विक रिस्पॉन्स टीम को हर समय अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आम जनता, पूजा पंडाल आयोजकों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही आमजन से भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ इस महापर्व को हर्षोल्लासपूर्वक मनाएं। प्रशासन द्वारा समय-समय पर सुरक्षा से जुड़े एडवाइजरी जारी की जा रही है, जिसका पालन करना आवश्यक है।

