59 सड़कों के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने का निर्देश,17 जुलाई को पथ निर्माण मंत्री करेंगे सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास
01- विद्युत शवदाहगृह, रिवर फ्रंट और नालों की समीक्षा
02- नल जल योजना के 16 बचे वार्डों की भी हुई समीक्षा
पूर्णिया:
पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत बुडको अधिकारियों के साथ पूर्णिया शहर में चल रहे शहरी विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पांच स्वीकृत नालों में से दो पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा कप्तानपुल के पास निर्माणाधीन विद्युत शवदाहगृह एवं सौरा नदी पर प्रस्तावित रिवर फ्रंट परियोजना स्थल का भी दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक खेमका ने बुडको अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 59 सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर सड़क, नाला और जल निकासी व्यवस्था मिल सके।
एनडीए सरकार पूर्णिया के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध, 17 जुलाई कों होगा सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास
विधायक ने शहर में नल-जल योजना के तहत शेष बचे 16 वार्डों की भी समीक्षा की और कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार पूर्णिया के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है।
खेमका ने जानकारी दी कि 17 जुलाई को गुलाबबाग फ्लाईओवर के नीचे रेलवे यार्ड के पास सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बेलौरी में आरओबी निर्माण की राशि स्वीकृति तथा GST पेई व्यवसायियों को ₹5 लाख तक बीमा सुविधा देने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
निरीक्षण के क्रम में बुडको के अभियंता एवं कंसल्टेंटगण भी उपस्थित रहे। विधायक ने सभी अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कार्य निष्पादन की अपेक्षा जताई।