महापौर विभा कुमारी और कांग्रेस नेता जितेंदर यादव ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

पूर्णिया
पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न पूजा पंडालों एवं दुर्गा मंदिरों में मां भगवती की पूजा-आराधना धूमधाम से हो रही है। दुर्गा पूजा के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर निगम काफी सजग है। महापौर विभा कुमारी और कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने शनिवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी पूजा पंडालों एवं मंदिरों का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने सिटी मैनेजर, मुख्य सफाई निरीक्षक, जेई सहित नगर निगम कर्मियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
सड़कों और पंडालों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान
पूजा पंडालों एवं मंदिरों तक जाने वाली सड़कों को मोटरेबुल किया जा रहा है। पूजा पंडालों की सफाई दिन-रात की जा रही है। मंदिर परिसर और पंडालों तक जाने वाले रास्तों में वेपर और स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। वार्डों में खराब लाइटों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है।
सफाई कर्मियों और डस्टबिन की व्यवस्था
महापौर ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। प्रत्येक पंडाल में दिन और रात सफाई की व्यवस्था नगर निगम द्वारा अलग से की गई है। जरूरत के अनुसार प्रत्येक पंडाल में दो से चार डस्टबिन लगाए जाएंगे। सफाई कर्मियों की तैनाती पंडालों के आसपास 200 मीटर तक की सफाई सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
स्वच्छता अभियान और जागरूकता
इस वर्ष नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत पंडालों में स्वच्छता से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। साफ-सफाई में किसी कमी की स्थिति में तत्काल कार्रवाई होगी।
भव्य पूजा और शुभकामनाएं
नगर भ्रमण के दौरान महापौर और कांग्रेस नेता ने ततमा टोली दुर्गा मंदिर, रजनी चौक पंडाल, भट्ठा दुर्गाबाड़ी, मरंगा सहित अन्य मंदिरों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन समिति और नगरवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मौके पर सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, वार्ड पार्षद आतिश सनातनी, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, जेई कुनील जी, संत मुरारी बाबा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, बहादुर यादव, ललनेश सिंह, रामाकांत झा, राजू गुप्ता, निर्भय यादव, बच्चा बाबू, जितेंद्र गुप्ता, नीतू दा, दिलीप चौधरी, भूपेंद्र सिंह सहित नगर निगम के कर्मीगण और गणमान्य लोग मौजूद थे।

