प्रत्येक पंचायत में 50 लाख की लागत से बनेगा विवाह मंडप
गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को शादी-ब्याह में मिलेगी सुविधा: विधायक
डबल इंजन सरकार ने विकास को दी नई रफ्तार : विजय खेमका

पूर्णिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पंचायती राज विभाग के अंतर्गत बिहार के विभिन्न प्रखंडों में विवाह मंडप निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया। इसी क्रम में पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के गौरा और भोगा करियात पंचायत में विवाह मंडप का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने किया।
विधायक विजय खेमका ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिलान्यास करते हुए कहा कि एनडीए सरकार में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से विवाह मंडप का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बनने से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को शादी-ब्याह और सामाजिक आयोजनों में बड़ी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने ग्रामीण इलाकों को सड़क, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का काम किया है। खेतों तक बिजली पहुंचाई जा रही है और अब विवाह मंडप बनने से सामाजिक कठिनाइयों का समाधान होगा।
योजनाओं का लाभ और सरकार की प्राथमिकताएँ
विधायक ने कहा कि गरीबों को मुफ्त बिजली, घर-घर राशन और आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। साथ ही वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि बढ़ाकर ₹1400 कर दी गई है।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10,000 रुपये की राशि सीधे महिलाओं के खाते में पहुंच रही है। आगे इस योजना में दो लाख रुपये तक का प्रावधान किया गया है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
त्योहारी सीजन और सांस्कृतिक गौरव
विधायक खेमका ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से आम लोगों को घरेलू वस्तुएं अब सस्ते दामों पर मिल रही हैं, जिससे दीपावली और दशहरा जैसे त्योहारों पर लोगों को राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छठ महापर्व को यूनेस्को की सूची में शामिल कराना बिहार और पूर्वांचल के लिए गौरव की बात है।
पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में विकास की दिशा में बड़े कदम उठाए गए हैं। डबल इंजन की सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के जीवन को समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
विधायक विजय खेमका

