नगर निगम परिसर से आरएन साह चौक तक साफ-सफाई का सामूहिक प्रयास

पूर्णिया
नगर निगम में गुरुवार को ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विभा कुमारी ने की। इसमें नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, डीआरडीए के निदेशक, लोक स्वच्छता पदाधिकारी अंकिता भारद्वाज, नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मी, स्वच्छता साथी एवं स्वच्छता कर्मचारी शामिल हुए।
कार्यक्रम में नगर निगम परिसर से आरएन साह चौक तक झाड़ू लगाकर सफाई की गई और शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरूक किया गया। इस अवसर पर महापौर ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
महापौर ने स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया
महापौर विभा कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह अभियान छठ तक 29 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
महापौर ने कहा कि कोरोना काल के बाद स्वच्छता का महत्व और बढ़ गया है। स्वच्छता के अभाव में 80 फीसदी बीमारियां फैलती हैं, जबकि स्वच्छ वातावरण में रहने से डायरिया और सांस संबंधी बीमारियों में भारी कमी आती है। उनका कहना था कि ‘स्वच्छ पूर्णिया, स्वस्थ्य पूर्णिया, समृद्ध पूर्णिया’ का लक्ष्य तभी संभव है जब नागरिक स्वच्छता में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
नगर आयुक्त ने लोगों को प्रेरित किया
नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है और गंदगी हमारे जीवन और वातावरण को प्रभावित करती है। इसलिए सभी को स्वच्छ रहना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस अभियान में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे और आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
विशेष गतिविधियां और पहल
गुरुवार के कार्यक्रम के दौरान स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, वहीं वार्डों में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की सफाई भी की गई। महापौर और नगर निगम कर्मियों ने बताया कि दशहरा, दीपावली और छठ के मद्देनजर विशेष स्वच्छता अभियान नियमित रूप से चलाए जाते हैं, ताकि शहरवासियों में स्वच्छता की आदत और जागरूकता बनी रहे।

