सीतामढ़ी पुनौरा धाम में भव्य रामजानकी मंदिर निर्माण पर जताया आभार
पूर्णिया
भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने संगठन सशक्तिकरण यात्रा के तहत पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत अंतर्गत पलासी गांव में आयोजित स्वाभिमान सभा में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रमुखता से रखा।
सभा में उन्होंने सीतामढ़ी पुनौरा धाम में बनने जा रहे भव्य रामजानकी मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से न केवल मंदिर निर्माण होगा बल्कि उस क्षेत्र के समग्र विकास की नींव भी रखी गई है।
अपने सम्बोधन में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौराधाम के विकास के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाएं शुरू कराई हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने मिथिलांचल की संस्कृति को भारत की अनन्य संस्कृति बताते हुए कहा कि अयोध्या राम मंदिर के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर निर्माण का इंतजार समाप्त होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर और परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखी गई है, जिसका उद्देश्य इसे अयोध्या की तर्ज पर विकसित कर देश-विदेश के पर्यटकों के लिए प्रमुख धार्मिक केंद्र बनाना है।
जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी
सभा में नूतन गुप्ता ने किसान सम्मान योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, 125 यूनिट फ्री बिजली, आयुष्मान योजना, विधवा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना समेत अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र सिंह के आवास पर किया गया था, जिसकी अध्यक्षता पार्टी कार्यकर्ता नीतीश कुमार सिंह ने की। इस मौके पर कई स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
माता जानकी मंदिर का निर्माण केवल एक धार्मिक परियोजना नहीं, बल्कि मिथिलांचल के समग्र विकास की शुरुआत है : नूतन गुप्ता
“माता जानकी मंदिर का निर्माण केवल एक धार्मिक परियोजना नहीं, बल्कि मिथिलांचल के समग्र विकास की शुरुआत है। अयोध्या की तरह पुनौरा धाम को भी देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख केंद्र बनाने का कार्य शुरू हो गया है। यह हर बिहारी के लिए गर्व की बात है।”