पूर्णियाभाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य पूर्व वार्ड पार्षद सरिता राय ने चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। श्रीमती राय ने पुष्पगुच्छ देकर गृहमंत्री का स्वागत किया।
सरिता राय ने बताया कि श्री शाह ने कार्यकर्ताओं को अपने चिर-परिचित अंदाज में जीत का मंत्र दिया। गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ने का है।
श्रीमती राय ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी।

