जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के निर्देशन में 3300 कर्मियों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण

पूर्णिया
आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश के आलोक में पूर्णिया जिले में मतदान कर्मियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण 7 अक्टूबर 2025 मंगलवार को आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिले के 6 चिन्हित केंद्रों पर किया गया, जहाँ कुल 110 कक्षों में 3300 प्रथम पदाधिकारियों एवं 3300 तृतीय मतदान पदाधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया का सफलतापूर्वक एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मॉक पोल के माध्यम से हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी पीठासीन पदाधिकारियों को मॉक पोल के माध्यम से हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण मतदान कार्य के सुचारू संचालन के लिए कुशल कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कुल 301 कुशल मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए है
जिला में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए कुल 301 कुशल मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं, जिनके मार्गदर्शन में मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी कर्मियों से फीडबैक प्राप्त किया गया और उनके बीच मतदान के लिए फॉर्म 12 का वितरण भी किया गया।
दो पालियों में 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला में कुल 23,246 मतदान कर्मियों को प्रथम चरण में प्रशिक्षित किया जाना है। इसके लिए चिन्हित छह केंद्रों पर दो पालियों में 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
इस प्रकार पूर्णिया जिले में आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने की प्रक्रिया तेजी और कुशलता के साथ जारी है।

