रंगभूमि मैदान में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़, नए बिहार की परिकल्पना पर जोर
गरीबी और पिछड़ेपन की खाई को कम करने के लिए जातीय समीकरण से ऊपर उठना होगा : राष्ट्रीय अध्यक्ष,चिराग पासवान
न्यूज़ स्केल पूर्णिया
आज रंगभूमि मैदान में लोजपा (रामविलास) की नव संकल्प महासभा आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सभा को संबोधित किया। मंच पर पार्टी के कई बड़े नेता उनके साथ मौजूद थे। सभा में मंच पर बिहार के पहले दलित मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा की मुझे गर्व है कि उनकी जयंती पर इस महासभा का आयोजन हो रहा है।”पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित इस नव संकल्प महासभा में बिहार के सात जिलों के लोग शामिल हुए। पूरे शहर और मैदान में चिराग पासवान जिंदाबाद और बिहार का भविष्य चिराग पासवान के साथ के नारे गूंजते रहे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए, पार्किंग और ट्रैफिक के लिए अलग व्यवस्था की गई और पुलिस गश्त बढ़ाई गई थी ।
नए बिहार की परिकल्पना:महिला और युवा सशक्तिकरण
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने भाषण में कहा, “विपक्षी पार्टियां MY समीकरण का दावा करती हैं। मैं भी MY समीकरण के साथ हूं, लेकिन मेरा M मतलब महिला, Y मतलब युवा है। उन्होंने सीधे तौर पर जनता से मुख़ातिब होते हुए कहा कि हमें गरीबी और पिछड़ेपन की खाई को कम करने के लिए जातीय समीकरण से ऊपर उठना होगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री का अंदाज जुडा था उन्होंने खुद कों युवाओं से जोड़ा और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “अपनी ताकत को पहचानो और बिहार को विकसित बनाओ। इसके बाद युवाओं में जोश का संचार हुआ और युवाओं ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी! इस दौरान सभा कों सम्बोधित करते हुए लोजपा (रामबिलास ) के
प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “पूर्णिया की यह नव संकल्प महासभा यह साबित करेगी कि बिहार की जनता चिराग पासवान के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बेरोजगारी, शिक्षा और युवाओं को अवसर दिलाने की है।”
भीड़ और आयोजन का उत्सव
सभा स्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ उपस्थित रही, पार्टी नेताओं ने अनुमान के मुताबिक एक लाख से अधिक लोगों के जुटने का दावा किया । रविवार कों सुबह से ही कार्यकर्ता और समर्थक बस, ट्रैक्टर, जीप और निजी वाहनों के काफिले में रंगभूमि मैदान सभा स्थल पर पहुंचे। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग पार्टी के झंडों के साथ नारेबाजी करते हुए मैदान में प्रवेश कर रहे थे। मंच और पंडाल को LED स्क्रीन, पोस्टर और चिराग पासवान के कटआउट से सजाया गया।
सांसदों के भाषण बॉक्स
सांसद संभावी चौधरी:
“हम चिराग पासवान से उम्मीद रखते हैं कि वे बिहार के युवाओं को नई दिशा देंगे। यह महासभा केवल राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार के नए भविष्य का संकल्प है।”
सांसद शंकर झा बाबा:
“महिला सुरक्षा, शिक्षा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर हमारी पार्टी की नीति स्पष्ट है। आने वाले चुनाव में बिहार के हर नागरिक के जीवन में बदलाव लाने का संकल्प है।”
जमुई सांसद अरुण भारती:
“आज की सभा केवल राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि नए बिहार की परिकल्पना का संकल्प है। बेरोजगारी, किसान-मजदूरों की समस्या और युवाओं को अवसर देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
चुनाव और भविष्य की दिशा
चिराग पासवान ने कहा, “आने वाले चुनाव की घोषणा होने वाली है। ये चुनाव आने वाले पांच साल का भविष्य तय करेगा। हमें समझना होगा कि बिहार के विकास में कमी क्यों रही। जातीय व्यवस्था इसे रोकती है। महिलाओं और युवाओं की ताकत से हम बिहार को विकसित बना सकते हैं।”
उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए “उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या और पार्टी को खत्म करने की कोशिश की गयी । मैं तब भी लड़ता रहा, आप मुझे साथ दें, मैं बिहार को विकसित और समृद्ध बनाने का वादा करता हूं। लोजपा (आर ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महिला और युवा सशक्तिकरण, बेरोजगारी, शिक्षा और नए बिहार की परिकल्पना पर जोर देते हुए, बिहार के भविष्य के लिए यह एक स्पष्ट संदेश दिया।


