लगातार बारिश से कई वार्ड डूबे, राहत कार्यों में तेजी, नगर निगम अलर्ट मोड में
पूर्णिया
पूर्णिया में बीते दिनों हुईं मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शहर के निचले इलाके जिसमे सिपाही टोला सहित वार्ड संख्या 05, 07 और 25 के कई हिस्सों में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। निचले इलाकों में पानी घरों और दुकानों तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए नगर निगम की उप महापौर पल्लवी गुप्ता के प्रतिनिधि अरविन्द कुमार साह उर्फ भोला साह ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने नगर निगम के अभियंताओं, सफाई कर्मियों और अन्य तकनीकी स्टाफ के साथ मौके पर निरीक्षण करते हुए तत्काल राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए।
तत्काल राहत व स्वच्छता कार्यों में तेजी
उप महापौर प्रतिनिधि ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था के लिए हाई-पावर पंपिंग सेट्स की तैनाती की गई है। जलमग्न गलियों और मुहल्लों में सफाई कर्मियों की विशेष टीम नालियों की सफाई और जल निकासी में जुटी है।
जिन घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, वहां स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि संक्रमण फैलने की आशंका को रोका जा सके।
प्रभावित परिवारों के साथ नगर निगम
उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा वार्ड पार्षदों के समन्वय से हर प्रभावित परिवार तक राहत की पहल की जा रही है। वहीं, नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम की 24 घंटे है, कोई भी व्यक्ति जलजमाव या किसी अन्य समस्या की सूचना दे वहां समस्या के निदान के लिये त्वरित पहल प्रारम्भ की जायेगी!
“हर नागरिक को राहत हमारी प्राथमिकता” — उप महापौर
इस मुद्दे पर उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
“जलजमाव की समस्या से जूझ रहे नागरिकों को हरसंभव राहत देना हमारी पहली प्राथमिकता है। नगर निगम की पूरी टीम अलर्ट मोड पर है। हम पूर्व तैयारी के तहत आने वाले दिनों में संभावित बारिश के लिए अतिरिक्त संसाधन भी जुटा रहे हैं।”
नागरिकों ने की सराहना
स्थानीय नागरिकों ने उप महापौर एवं उनके प्रतिनिधि की सक्रियता की सराहना की है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद नगर निगम की टीम लगातार क्षेत्र में बनी हुई है और हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।