नूतन गुप्ता ने यात्रा के दौरान सरकार के विकास और जनकल्याण योजनाओं कों लेकर किया जन संवाद
श्रीमती गुप्ता ने कहा ढाई महीने की यात्रा में 80 हजार मतदाताओं से किया संवाद स्थापित

पूर्णिया
भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बियारपुर पंचायत के बियारपुर में रविवार को संगठन सशक्तिकरण यात्रा का भव्य समापन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे। इस समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नूतन गुप्ता का अभिनंदन स्वागत पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर किया। इस सम्बन्ध में जिला मंत्री नूतन गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा उन्होंने 27 जुलाई को शुरू की थी और करीब ढाई महीने में उन्होंने प्रतिदिन लगभग एक हजार मतदाताओं से संवाद स्थापित किया। इस दौरान लगभग 80 हजार मतदाताओं के बीच पार्टी और सरकार की नीतियों को लेकर अपनत्व और विश्वास का रिश्ता मजबूत हुआ।
स्वाभिमान सभाओं और जनसंपर्क के माध्यम से पहुंचाई सरकार की योजनाएं
भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि संगठन सशक्तिकरण यात्रा के तहत उन्होंने स्वाभिमान सभाओं, सघन जनसंपर्क अभियान और डोर-टू-डोर कार्यक्रमों के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों तक पार्टी के विचार और एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाई। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान कराने के लिए संबंधित प्राधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में लगभग तीन दर्जन स्वाभिमान सभाओं में हिस्सा लिया गया। इस पहल से न केवल पार्टी और सरकार की नीतियों की जागरूकता बढ़ी, बल्कि कार्यकर्ता स्वयं भी संगठन और समाज के प्रति नई जिम्मेदारी का अनुभव कर सके।
युवा और महिलाओं के लिए नई योजनाओं पर जोर
नूतन गुप्ता ने कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर स्थापित नई स्किल यूनिवर्सिटी युवाओं को आधुनिक कौशल शिक्षा प्रदान करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के लिए उद्यमशीलता योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें 10,000 से लेकर 2 लाख रुपए तक की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांग, वृद्धा और विधवा पेंशन में वृद्धि के साथ 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली और एलईडी लाइट की सुविधा प्रदान की जा रही है।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और एनडीए की जीत पर विश्वास
नूतन गुप्ता ने विधानसभा चुनाव के संबंध में कहा कि आचार संहिता जल्द लागू होने वाली है। उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की नीतियां केवल वोट बैंक तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का दर्शन है।
सेवा और जिम्मेदारी निभाने का संकल्प कों दोहराया
इस भव्य समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के अंत में
नूतन गुप्ता ने यह कहा कि इस यात्रा से उन्हें मतदाताओं के सुख-दुख का अनुभव हुआ और उन्होंने अपने परिवारजनों के प्रति अपनी सेवा और जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि उनकी उपस्थिति हमेशा उनके साथ रहेगी और उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास जारी रहेगा।

